Team India thrashed Australia in Rajkot, and levels the series by 1-1. Now, Bengaluru match will be series decider. Kuldeep Yadav struck twice in his penultimate over to bring India back in the game. Kuldeep got rid of Alex Carey (18) and Steve Smith (98) to break Australia's back in a must-win match for the hosts. Earlier, Ravindra Jadeja had broken the threatening stand between Steve Smith and Marnus Labuschagne by removing the latter for 45.
राजकोट में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली. अब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाए 340 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का टारगेट दिया. जवाब में कंगारू टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी. मैच में स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 98 रन बनाए. जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट अपने नाम किये.
#SteveSmith #ViratKohli #INDvsAUS